क्राइम स्टोरी न्यूज़ अयोध्या। तहसील मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत खिहारन में एक ही दिन में तीन लोगों की असामयिक मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दिन में सुबह 7 बजे मायावती (48) पत्नी बुधराम रावत,9 बजे काजल (15) पुत्री द्वारिका प्रसाद तथा 3 बजे राघवराम चौरसिया (65) की असामयिक मौत से पूरा गांव सदमे में डूब गया। ग्राम प्रधान अजीत मौर्य ने बताया कि एक साथ तीन लोगों की मौतों से पूरा गांव स्तब्ध हैं।