क्राइम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ संभागीय परिवहन विभाग ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 23 वाहनों के चालान किए गए। इस दौरान वाहन चालकों और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार भारती ने ग्रामीण क्षेत्रों में नेशनल हाईवे और अन्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने नियम का पालन नहीं करने पर मालवाहक और ओवरलोडिंग पर सवारी वाहनों के चालान किए। उन्होंने बताया कि 23 वाहनों के चालान किए गए। गुमानीवाला, छिद्दरवाला, श्यामपुर, लालतप्पड़ और आसपास के इलाकों में चेकिंग की गई। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए विभागीय टीम लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाएगी।