क्राइम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। देहरादून में पांच दिन तक जले-कटे गरीब मरीजों की मुफ्त रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी होगी। पद्मवरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डा. योगी एरन की ओर से 28 नवंबर से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में मुंबई के सुप्रसिद्ध किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल की प्लास्टिक सर्जरी की विभागाध्यक्ष प्रो. विनीता पुरी की टीम सर्जरी करेगी। डा. योगी एरन और उनके बेटे वरिष्ठ बर्न सर्जन डा. कुश एरन भी सर्जरी करेंगे। बताया कि शिविर आईटी पार्क स्थित हैल्पिंग हैंड्स अस्पताल में आयोजित किया जा रहा है। 28 नवंबर को मरीजों को ओपीडी में देखा जाएगा और जांच की जायेगी। 29 नवंबर से तीन दिसंबर तक मरीजों के मुफ्त ऑपरेशन किए जाएंगे।