क्राइम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बहुत संघर्षों के बाद मिला है। राज्य निर्माण में उत्तराखंड के युवा, बुजुर्ग, माता, बहनों के त्याग को भुलाया नहीं जा सकता। भानियावाला में एक शाम उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन के वीर शहीदों ने उत्तराखंड राज्य के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। हम उन शहीद परिवारों के हमेशा ऋणी रहेंगे। उत्तराखंड के विकास हेतु राज्य और केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, इसके चलते आज उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में आता है। कार्यक्रम में शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।