नई दिल्ली । दक्षिण भारत को जल्द ही देश की पांचवी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिलने वाला है। चेन्नई मैसूर वंदे भारत का ट्रायल रन चेन्नई के एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को देश की पांचवी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। दक्षिण भारत की यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। पहली वंदे भारत ट्रेन को 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाई गई थी जिसे दिल्ली से वाराणसी रूट पर चलाया गया था। भारत की स्वदेशी रूप से निर्मित हाई स्पीड पांचवी वंदे भारत ट्रेन को 11 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेल मंत्रालय ने वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन के वीडियो को ट्विटर पर डाल कर यह जानकारी दी है कि दक्षिण भारत के लोगों को पहली और देश की पांचवी वंदे भारत ट्रेन सौगात के रूप में जल्द मिलने वाली है। इस ट्रेन का ट्रायल रन चेन्नई मैसूर के बीच शुरू हो चुका है।