लुधियाना। पंजाब में समराला के पास लुधियाना-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो कारों की टक्कर होने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक परमजीत सिंह ने कहा कि मृतकों की पहचान सरबजीत सिंह (44), उनकी पत्नी रमनदीप कौर (40) और उनके परिवार की अन्य सदस्य चरणजीत कौर के तौर पर हुई है। वह नजदीकी शहर माछीवाड़ा के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक, वह सफेद रंग की गाड़ी से जा रहे थे, तभी यह घटना हो गई। दूसरी कार में बैठे चार लोग जख्मी हुए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। वह सभी कोटकपुर शहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।