हल्द्वानी। आईटीबीपी कैंप 34 वीं वाहिनी हल्दूचौड़ ने राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एकता दौड़ का शुभारंभ वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने पदाधिकारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। कहा कि भारत के एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान अतुलनीय है। कार्यक्रम के दौरान परेड का आयोजन किया गया। यहां हिमवीर वाईफस वेलफेयर एसोसिएशन की चीज पैटर्न मीनाक्षी जाखड़ भी मौजूद रहीं।