क्राइम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। केंद्रीय उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के बीएचईएल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पूर्व विधानसभा संयोजक बृजेश शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष शिवालिक नगर डा.अमरीश शर्मा के नेतृत्व में सभासदों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को भेल क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ ज्ञापन दिया।केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के साथ हुई बैठक में अवगत कराया गया कि भेल क्षेत्र की आंतरिक सड़कों का पिछले कई वर्षों से पुनर्निर्माण नहीं किया गया है। इस कारण आए दिन बड़ी संख्या में लोग दुर्घटनाओं के कारण चोटिल हो रहे हैं। इसके साथ ही भेल में काम करने वाले कांट्रैक्ट लेबर की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री द्वारा संबंधित विषयों पर प्राथमिकता के साथ समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका शिवालिक नगर सभासद अशोक मेहता, अजय मलिक, हरिओम चौहान, मंडल मंत्री नेत्रपाल, एवं पवन शर्मा शामिल रहे।