क्राइम स्टोरी न्यूज़ चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में एमबी एजुकेशनल सोसायटी की ओर से आयोजित द हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य में खेल का भविष्य उगते सूर्य की तरह है। इससे पूर्व सीएम ने यहां पौधरोपण भी किया।सोमवार को दौरे पर पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि हिमालयन राज्य एवं अर्धसैनिक बलों के बीच आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता से युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से क्षेत्र में जहां एक ओर खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलता है वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सीएम ने कहा कि खेल मन में एक सकारात्मक भाव पैदा करता है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की ओर से नई खेल नीति बनाई गई है। इसके तहत हर प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर ग्राम सभा में ओपन जिम भी खोलने का सरकार ने निर्णय लिया है। सीएम ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए देहरादून में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की घोषणा की है। हिमालयन कप आयोजन समिति के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर सुभाष अरोड़ा व देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि हिमालयी राज्यों में पर्यावरण संरक्षण व फुटबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार इस टूर्नामेंट की शुरुआत की जा रही है। टूर्नामेंट का आयोजन दो चरणों में होगा।
टनकपुर हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट राज्य के तीन जिलों में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे चम्पावत जिला भी शामिल है। टूर्नामेंट में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम एचएम स्पोर्टिंग क्लब, अपुयेमी एफसी नागालैंड, असम राइफल्स, गढ़वाल हीरोज, जम्मू-कश्मीर, खाड़ हिमाचल प्रदेश, गढ़वाल राइफल्स, सीआरपीएफ, कंचनजंगा एफसी और लद्दाख की टीमें भागीदारी कर रही हैं। विजेता टीम को पांच लाख रुपये व ट्रॉफी, उपविजेता को तीन लाख नगद व ट्रॉफी के साथ ही अन्य टीमों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, पालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ राजेंद्र रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप पाठक, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, सीओ देवेंद्र पींचा, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, सीडीओ आरएस रावत, संयुक्त निदेशक खेल धर्मेंद्र भट्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!