क्राइम स्टोरी न्यूज़ विकासनगर। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पछुवादून के शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाई गई। छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली, इसके साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन पर पोस्टर, निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने रैली निकालने के साथ ही रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। सेवित बस्ती में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम अधिकारी संजय परमार ने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता आंदोलन और आजादी के बाद के दौर में सरदार पटेल के कार्यों की जानकारी दी। रैली में राहुल थापा, अरविंद वर्मा, सुदेश, विनय, अंकित आदि शामिल रहे। राजकीय प्राथमिक विद्यालय विकासनगर में नौनिहालों और शिक्षकों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला में भी निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।