हल्द्वानी। नैनीताल रोड में निरीक्षण के दौरान शनिवार को मंडल आयुक्त दीपक रावत ने पार्कों का जायजा लिया। पार्कों में गंदगी का अंबार देख मंडल आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए। इसके बाद हरकत में आए निगम प्रशासन ने पार्कों को साफ करवाया। वहीं सफाई में बरती गई लापरवाही को देखते हुए नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने संबंधित क्षेत्र में लगाए गए कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने संबंधित क्षेत्र के चार सफाई कर्मियों को बर्खास्त करने के साथ दो सफाई नायकों को निलंबित कर दिया है। डॉ. कांडपाल ने बताया कि बर्खास्त किए गए कर्मी स्वच्छता समिति के तहत रखे गए थे।