क्राइम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। एक कंपनी में कार्यरत रायवाला निवासी एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों की ओर से गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है। रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 22 वर्षीय बेटी लालतप्पड़ स्थित एक कंपनी में काम करती हैं। 28 अक्तूबर से वह संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गई। उन्होंने अपनी बेटी की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर युवती की गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि लापता युवती की तलाश पुलिस टीम कर रही है।