मऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी गोरखपुर रेल खंड पर मऊ जंक्शन स्टेशन के अधीक्षक पर उनके ही कार्यालय की एक महिलाकर्मी ने छेडख़ानी का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन अधीक्षक जितेंद्र चौधरी पर उनके ही कार्यालय की एक महिला सहकर्मी ने मोबाइल फोन पर अश्लील बात करने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर उक्त महिला ने मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के कार्यालय में शिकायत की। मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए स्टेशन अधीक्षक चौधरी को निलंबित कर दिया गया। इस प्रकरण में शिकायत की जांच कर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।