उन्नाव। बीते माह की बीस तारीख को अजगैन में माँ लक्ष्मी ज्वैलर्स रेलवे क्रासिंग अजगैन स्थित दुकान में ऋषि सुनार का सोने के गहनों से भरा बैग बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान का ताला तोड़कर चुरा लिया था। जिसका अभी तक कोई खुलासा नही हो पाया है। जबकि आस पास की दुकानों में लगे कैमरे में बदमाशों की तस्वीरें साफ दिख रही हैं यहाँ तक कि गाड़ी नम्बर भी सीसीटीवी कैमरों मे साफ देखा जा रहा है पर स्थानीय पुलिस के हाथ ना कोई सुराग लगा ना कोई वांछित सफलता मिली। सूत्रों की माने तो इस घटना में स्थानीय बदमाशों का हाथ रहा फिर भी किसी वांछित व थाने में पंजीकृत किसी अपराधी से पूछ ताछ भी नही हुई। सूत्रों के अनुसार पीडि़त ऋषि सुनार भी गायब हुऐ माल के पूरे कागजात व रसीदे भी दे नहीं पाए। ऐसी घटना से ऐसा लग रहा है कि पुलिस और बदमाश सांठगांठ करने में जुटे हैं अगर ऐसा ही चला तो आने वाले समय में बदमाशों के हौसले बुलंद हो जाएंगे और यह दिनदहाड़े कहीं पर भी चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल रहेंगे। आखिर कब होगा घटना का खुलासा?