क्राईम स्टोरी न्यूज़ कानपुर। घाटमपुर में देर रात युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने देखा तो घर में कोहराम मच गया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पतारा चौकी क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी रामनाथ सोनकर (26) मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। बीती रात रामनाथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए गया। पत्नी रोशनी कमरे में पहुंची तो कमरे में रामनाथ फंदे पर लटकता मिला। परिजनों ने घटना की जानकारी फोन कर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी जुटाई। हांलाकि अभी तक युवक के फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों ने बताया कि रामनाथ की शादी एक साल पहले कटहारा गांव निवासी रोशनी के साथ हुई थी।