क्राइम स्टोरी न्यूज़ कानपुर । मैनावती मार्ग पर आजाद नगर के पास बुधवार सुबह बच्चों से भरी एक स्कूली बस ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर यूनीपोल से टकरा गई। बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार किसी भी छात्र को चोट नहीं आई हादसे के बाद दूसरी बस से बच्चों को स्कूल भेजा गया। सिंहपुर स्थित जैन इंटरनेशनल स्कूल की एक बस बुधवार सुबह करीब 40 बच्चों को लेकर मैनावती मार्ग से जा रही थी। तभी आजाद नगर दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया। हालांकि घटना के समय बस की स्पीड काफी कम थी और चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सडक़ किनारे लगे यूनीपोल से बस को टकरा दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।