क्राइम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर। त्रिस्तरीय चुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही जिताऊ चेहरे जनता के बीच से निकलकर सामने आने लगे हैं बात की जाए सिकंदरपुर भैंसवाल से क्षेत्र पंचायत सदस्य की तो वहां पर लगभग आठ महिला सदस्य चुनावी मैदान में हैं। जिनमें से मात्र तीन महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर साम दाम दंड भेद बुलाकर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील लोगों के बीच घर घर जाकर अपने पक्ष में वोट डालने की कर रहे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की महिला प्रत्याशी के पति गुरमेल चुनावी दौड़ में आगे नजर आ रहे हैं। और उन्हें सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है। और उनका हरिजन बस्ती से लेकर सर्व समाज में फूल मालाओं के साथ स्वागत किया जा रहा है और उन्हें जीत दिलाने का आश्वासन दिया जा रहा है।