क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। जिला हरिद्वार में तिरस्त्रीय चुनाव को लेकर बिगुल बजा हुआ है। जैसे जैसे मतदान करने की तारीख नज़दीक आ रही है वैसे वैसे प्रधान खेमें में जोड़-तोड़ की राजनीति होने लगी है बात की जाए कोटवाल ग्राम पंचायत की तो वहां पर प्रधान प्रत्याशी रीतू एक मजबूत प्रत्याशी के रूप में उभरकर सामने आ रही हैं जिससे विपक्ष खेमें में खलबली मची हुई है। प्रधान पति पंकज कुमार गांव में डोर टू डोर लोगों से संपर्क बनाएं हुए हैं और उन्हें ग्राम पंचायत में भारी संख्या में समर्थन मिल रहा है। वही प्रधान प्रत्याशी रीतू व उनके पति पंकज कुमार ने बताया कि वह गांव में डोर टू डोर संपर्क कर सभी से अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं और उन्होंने ग्राम वासियों को विश्वास देखते हुए कहा कि एक बार मुझ पर विश्वास करके देखिए मे शिकायत का मौका नहीं आने दूंगा और सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा और गांव का विकास करूंगा।