क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। प्रधान प्रत्याशी राव नाजिम को अपने गांव सिकंदरपुर भेंसवाल के सर्व समाज के लोगों ने अलग अलग स्थानों पर बैठक कर समर्थन दिया है और सिकंदरपुर भेंसवाल मे हुई बैठक में कुछ लोगों ने कहा गया कि हमारा पूरा ग्रुप प्रधान प्रत्याशी राव नाजिम के साथ है।जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही हैं वैसे वैसे राव नाजिम व उनके पिता राव फरमूद की अपनी ग्राम पंचायत में पकड़ मज़बूत हो रही है प्रधान पद का चुनाव एक तरफा नाजिम के पक्ष जाता दिखने लगा है। चानचक व दौडबसी में गाड़ा समाज का वोट बैंक ही राव नाजिम को उनकी मंजिल(जीत) की और ले जा रहा हैं। राव नाजिम को उनके पिता राव फरमूद की राजनीति और उनके अच्छे स्वभाव का होना ही उन्हें जीत दिला रहा है।