क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। ग्राम पंचायत सिकंदरपुर भेंसवाल में प्रधान प्रत्याशी राव नाजिम को सिकंदरपुर में हरिजन समाज के लोगों ने पूर्ण समर्थन व उनके साथ रहने का वादा किया हरिजन बस्ती में हुई बैठक ने सैकड़ों लोगों की तादाद देख राव नाजिम गदगद हो गए और उन्होंने अपने समर्थकों को गले लगाया और कहा कि में चौबीसों घंटे आपके साथ खड़ा हूं आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दूंगा हमारे परिवार ने पिछले लंबे समय से गांव में राजनीति की है और किसी को भी किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाई है और में भी आपको विश्वास दिलाता हूं की सभी के साथ मिलकर चलूंगा। और कहां की में भी आपका बेटा हूं मुझे वोट के रूप में आपका आशीर्वाद चाहिए जिससे में ग्राम वासियों की सेवा कर सकूं। बैठक में उपस्थित डॉक्टर सरवन ने अपने समर्थकों के साथ सलाह मशवरा कर आश्वासन दिया कि हम आपके साथ तन मन धन से है आप बेधड़क होकर चुनाव लड़िए आपकी जीत निश्चित है बैठक में इस तरह के शब्द सुनकर प्रधान प्रत्याशी और उसके समर्थक गदगद हो गए।