क्राइम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव इस समय अपने चरम पर है। सभी प्रत्याशी साम दाम दण्ड भेद हर तरीके के दांव पेंच लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में एक हैरतंगेज मामला सामने आया है। चुनाव प्रचार के दौरान एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह बदलकर उसके स्थान पर बीडीसी मेंबर को मिलने वाले चुनाव चिन्ह छपवाकर बैलेट पेपर बाट दिए । जिसको लेकर गांव में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। दरअसल मामला सिरचंदी ग्राम सभा के बढ़ेडी बुज़ुर्ग का है । जहां प्रधान प्रत्याशी राखी देवी पुत्रवधु रामपाल उर्फ पाल्लू का चुनाव चिन्ह कैरम बोर्ड मिला हुआ है। तथा दूसरी प्रत्याशी कौशल देवी का चुनाव चिन्ह अनानास है। आरोप है कि कौशल देवी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान जो बैलेट पेपर बांटे गए हैं उन पर राखी देवी के चुनाव चिन्ह के स्थान पर बीडीसी मेंबर का चुनाव चिन्ह अनार लगा हुआ है। राखी देवी ने कौशल देवी , उनके पति देशराज तथा देवर सुसील कुमार के द्वारा उनके चुनाव चिन्ह बदलकर गलत तरीके से प्रचार किया जा रहा है। जिससे उनको काफी वोटों का नुकसान हो रहा है तथा प्रत्याशी मानसिक तनाव में आ गई है। उन्होंने कौशल देवी आदि पर आरोप लगाया कि विपक्षी द्वारा मेरा गलत प्रचार किया जा रहा है। किसी को कहते हैं कि वो बैठ गए कही कहते हैं कि उन्होंने पैसे लेकर अपना पर्चा वापस ले लिया। इस मामले की शिकायत फोन के माध्यम से सेक्टर मजिस्ट्रेट विद्यांचल कुमार को की गई है उन्होंने आश्वासन दिया कि कल सुबह इस मामले की जांच की जाएगी। मामले की उच्च अधिकारियों के संज्ञान में देकर गहनता से जांच की जाएगी तथा आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!