देहरादून। बहन-भाई के अटूट प्रेम स्नेह के पर्व रक्षाबंधन को लेकर शहर में राखियों की दुकानें सज गई हैं। वहीं खरीदारी भी शुरू हो गई है। विभिन्न प्रकार की राखियां बाजार में बिक्री के लिए सजाई गई हैं। इस बार पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। रक्षाबंधन का त्यौहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा । दुकानों पर इस बार बच्चों के लिए एलईडी लाइट वाली राखी, सीटी बजाने वाली राखी, डोरेमोन, बेनटेन, छोटा भीम, हाथघड़ी वाली राखियां बिक्री के लिए लाई गई हैं। महिलाओं के लिए चूड़ा राखी, लहरिया, कंगन राखी, लटकन राखी विशेष आकर्षण बाजार में सज रही हैं। साथ ही डायमंड राखी, जरी की राखी, ज्वैलरी कट राखी आदि भी बिक्री के लिए लाई गई हैं। विभिन्न राखियों के साथ ही भाई को भेजने के लिए पार्सल राखी भी बाजार में आई हैं। जिसमें रोली, चन्दन, चावल व मिश्री के साथ ही एक छोटी गीता की पुस्तक भी है। साथ ही पूजा की छोटी थाली वाली राखियां भी सजी हुई हैं। इसके अलावा डोरे, गुलाब फूल की राखी, श्रवणजी की राखियां भी बिक्री के लिए सजी हैं। बड़े डोरे भी बाजार में बिक्री के लिए आए हैं। इस बार बहनें रक्षाबंधन के त्यौहर को लेकर बड़े उत्साह में हैं