क्राइम स्टोरी न्यूज़ लखनऊ । लखनऊ के अंतर्गत नगर पंचायत इटौंजा में स्थित कई मेडिकल संस्थानों पर उपजिलाधिकारी बीकेटी की संयुक्त टीम द्वारा छापा मारकर कार्रवाई की गई। डॉक्टर चमन के यहां एसडीएम ने छापा मारा यहां पर गंदगी बिखरी पड़ी हुई थी। जिससे गंदगी को देखकर एसडीएम भडक़ गए। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर को निर्देश दिया कि साफ सफाई का अस्पताल मे विशेष ध्यान दिया जाए। और मुकेश कर्मचारी को लेकर भी अस्पताल चर्चाओं में रहा है। यह कर्मचारी यहां पर दवा वितरित करता है तथा डॉक्टरी का भी कार्य करता है। जो कि नाम मात्र क्या है पढ़ा लिखा हैं। जबकि इसके पास डॉक्टरी डिग्री तक नहीं है। इससे मरीज नीम हकीम के जाल में फंस कर अपनी पूंजी गंवा बैठते हैं। उन्होंने इस अस्पताल के डॉक्टर को यह भी निर्देश दिया कि फार्मासिस्ट ही रखा जाए। टीम ने गायत्री पैथोलॉजी का निरीक्षण भी किया इनके पास कई खामियां पाई गई और लाइसेंस का नवीनीकरण भी नही मिल पाया यहां पर अनेक खामियां के चलते पैथोलॉजी को बंद कर दिया गया। इसके बाद प्रतिभा अल्ट्रासाउंड के अस्पताल में छापा मारा गया टीम को आते देखकर यहां के डॉक्टर अस्पताल बंद करके रफूचक्कर हो गए। टीम यहां से निराश होकर हाथ मलती रह गई। टीम ने यह भी बताया कि इटौंजा क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के यहां जल्द छापा डाला जाएगा। उपजिलाधिकारी बीकेटी गोविंद मौर्य क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला तथा थानाध्यक्ष इटौंजा रविंद्र कुमार गठित टीम ने मिलकर बड़ी कार्यवाही की।