लखनऊ उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि देश के ग्रामीण एवं शहरी दोंनो क्षेत्रों के औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी का एक चरण देखा जा रहा है। इसके अलावा, विवादास्पद, खराब कल्पना और जल्दबाजी में तैयार की गयी अग्निपथ योजना, जिसमें कई जोखिम हैं, जिसने न केवल सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को ही नहीं नष्ट किया बल्कि लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षाओं को भी नष्ट कर दिया है। जबसे संसद का मानसूत्र सत्र शुरू हुआ है कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकार्ड तोड़ महंगाई तथा बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी, के खिलाफ  05 अगस्त को प्रात: 11 बजे प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित कांग्रेस मुख्यालय से चलते हुए कांग्रेसजनों द्वारा ’’राजभवन’’ का घेराव किया जाएगा, जिसमें सभी वर्तमान,पूर्व विधायक, पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता भाग लेंगे एवं सामूहिक गिरफ्तारी भी देंगे। वहीं दूसरी तरफ ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस पार्टी के सभी निर्वाचित प्रतिनिधि अपने ब्लाक या जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए सामूहिक गिरफ्तारी देंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!