क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। लंढौरा बस अड्डे के पास युवक को चोर समझकर लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। पुलिस की छानबीन में मामला लेनदेन का निकला। गुरुवार देर शाम लंढौरा बस अड्डे के पास दो युवकों मे विवाद हो रहा था। इसी दौरान किसी ने अफवाह फैला दी कि चोरी करते पकड़े जाने पर विवाद हो रहा है। इस पर आसपास के लोगों ने युवक पर हमला बोल दिया। युवक ने जान बचा कर भागने का प्रयास भी किया। लेकिन उसकी पकड़ कर जमकर धुनाई की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की। चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि मामला लेनदेन का निकला है। बताया गया है कि जिस युवक की धुनाई की गई है वह मंगलौर क्षेत्र के गांव टांडा भनेड़ा का रहने वाला है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!