हरिद्वार। उप जिलाधिकारी स्वर्गीय संगीता कनौजिया का शुक्रवार को खड़खड़ी शमशान घाट पर पूर्ण विधि विधान से अंतिम संस्कार गिया गया। अंतिम संस्कार के दौरा लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएल शाह, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एमएनए दयानन्द सरस्वती, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल, एसडीएम भगवानपुर वैभव गुप्ता, शालीन मौर्य, पंकज राजपूत, नवीन मोहन, जितेंद्र राजपूत, नारायण चरण तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, परिजन शामिल हुए। गौरतलब है कि विगत दिनों एसडीएम संगीता कन्नौजिया लक्सर में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयीं थीं। ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान बृहष्पतिवार को उनका निधन हो गया था।