क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। लंढौरा के कई लोगों का कहना है कि पीएम आवास योजना में बड़े पैमाने पर धांधली बरती गई है। आरोप है कि सरकारी नौकरी करने वालों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। कई पात्र लोग योजना से वंचित रह रहे हैं। मोहम्मद इसरार, नसीम, दुर्गा आदि ने पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि लंढौरा में पीएम आवास योजना का लाभ 947 लोगों को मिल चुका है। आरोप है कि इनमें ज्यादातर लोग अपात्र हैं। आरोप लगाया कि एक मकान पर दो बार पीएम आवास योजना का पैसा रिलीज किया गया है। वर्ष 2021 में 18 लोगों से साठगांठ कर एक बार में ही योजना का सारा पैसा उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया। लोगों का कहना है कि ऐसे बहुत लोग हैं जिनको पांच माह बीतने के बाद भी योजना का पूरा पैसा अभी तक नहीं मिला है। दुर्गा, सुशील आदि का कहना है कि उनकी आर्थिक हालत काफी खराब है। कई साल से उनके परिवार जर्जर मकानों में रह रहे हैं। आवेदन करने के बाद भी उनका नाम सूची में शामिल नहीं किया गया। नगर पंचायत ईओ सुरेंद्र कुमार का कहना है कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने नगर पंचायत में पदभार संभाला है। इस तरह की कोई शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी।