क्राइम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहादराबाद की शांतरशाह चौकी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सहदेवपुर रोड़ से दो व्यक्तियों को कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी एसआई हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार किए गए खालिद व इसरार निवासी ग्राम मरगूबपुर के कब्जे से पांच-पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी एसआई हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल मोहर सिंह, अंकित कुमार, दिनेश चौहान, विपिन सकलानी आदि शामिल रहे।