क्राइम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। ऋषिकेश पुलिस ने कार सवार दो लोगों को 400 लीटर कच्ची शराब के साथ गुमानीवाला से गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुधवार की सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुमानीवाला में एक कार को चेकिंग के लिए रोका। कार के अंदर प्लास्टिक की केन में कच्ची शराब की खेप बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान सलीम पुत्र छोटे खां निवासी ग्राम नारायणपुर थाना जसपुर और कृष्णा सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम तुमड़िया डांम नंबर 2, थाना रामनगर, नैनीताल के रूप में की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज किया हैं। साथ ही कार को सीज कर दिया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया की ये लोग उधमसिंह नगर से कार में कच्ची शराब ला रहे थे। यह पहाड़ी इलाकों में सप्लाई की जानी थी।