रुड़की। आम आमदी पार्टी के पदाधिकारी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलड़ी पहुंचे। आप का कहना है कि स्कूल की दीवार से सटे क्षेत्र में जल भराव हो रखा है। स्कूल प्रांगण में बदबूदार पानी भरा रहता है। और इसे ठीक करवाए जाने की मांग की। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष और रुड़की जिला प्रभारी प्रेम सिंह के नेतृत्व में आप के पदाधिकारी बुधवार को स्कूल पहुंचे थे। बताया कि स्कूल की दीवार से सटे क्षेत्र में जलभराव होने से यह कभी भी भरभराकर गिर सकती है। ऐसा होने से बच्चों की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो सकता है। बताया कि स्कूल परिसर में भी पानी भरा है। जिससे जल जनित रोग की चपेट में बच्चे आ सकते हैं। प्रशासन और शिक्षा विभाग से पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम बनाने की मांग की।