हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर हाल में लोगों को पानी उपलब्ध कराना है। इसलिए पानी की आपूर्ति की वर्तमान में जो व्यवस्था चल रही है, उसमें क्या-क्या सुधार किया जा सकता है और मिनी ट्यूबवेल लगाये जा सकते है, और कहां पर पाइप लाइन बिछानी अति आवश्यक है सोमवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका शिवालिक नगर के क्षेत्रों में पर्याप्त जलापूर्ति को लेकर बैठक हुई। शिवालिक नगरपालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सुभाषनगर एवं नवोदयनगर की पेयजल की समस्या के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पानी की आपूर्ति का संचालन समिति द्वारा किया जाता है तथा इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के लिये जो व्यवस्था चल रही है, वह काफी पुरानी होने की वजह से उसमें सुधार लाने की आवश्यकता है। पानी की पाइप लाइनें काफी पुरानी हैं, जिनमें जगह-जगह पानी का रिसाव होता रहता है, जिससे क्षेत्र के सैकड़ों लोग प्रभावित होते हैं। जिलाधिकारी ने समिति के पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि ऑडिट कराया जाए और इसकी रिपोर्ट 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि ऑडिट के दौरान समिति द्वारा कोई भी पैसा खर्च नहीं किया जायेगा। ऑडिट की रिपोर्ट में जो डिफाल्टर पाये जाते हैं, उनका पानी का कनेक्शन काटने आदि की कार्रवाई की जाए जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि समिति के माध्यम से पानी आपूर्ति की जो व्यवस्था इन क्षेत्रों में चल रही है, उसका तीन-चार दिन के भीतर पूरा सर्वे करा लें और उसको हैंडओवर करने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में नवोदय नगर मुख्य मार्ग का अतिक्रमण हटाने, सामुदायिक केन्द्र नवोदयनगर पालिका को हस्तांतरण किये जाने, पोस्ट आफिस, बैंक, राशन की दुकान खोलने आदि के सम्बन्ध में भी विचार-विमर्श हुआ। इस मौके पर एसडीएम पूरन सिंह राणा, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मदन सेन, अधिशासी अधिकारी नौशाद, सभासद पंकज चौहान, हरिओम चौहान व बबीता देवी, समाजसेवी अवनीश मिश्रा, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी आदि शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!