क्राइम स्टोरी न्यूज़ कोटद्वार। विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप कौड़िया में चल रही देश की पहली अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर सेना भर्ती रैली के आठवें दिन टिहरी गढ़वाल की 11 तहसीलों के युवाओं ने दम दिखाया। इन तहसीलों के पंजीकृत 5903 युवाओं के सापेक्ष 4565 युवाओं ने भर्ती रैली में दौड़ लगाई। उत्तराखंड राज्य भर से भर्ती के लिए 1,08,000 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। शुक्रवार को आठवें दिन भी मौसम साफ रहने से युवाओं और भर्ती अधिकारियों को राहत मिली। सबसे पहले युवाओं को वाटर प्रूफ प्रतीक्षालय में एकत्रित कर लाइन में लगाकर कैंप में प्रवेश कराया गया। कैंप के एंट्री गेट पर युवाओं के वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र की जांच होने के बाद ही युवाओं को दौड़ के लिए भेजा गया। सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले युआओ का शारीरिक दक्षता परीक्षण कराया जा रहा है और उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की जा रही है। इसके बाद युवकों का मेडिकल और लिखित परीक्षा कराई जायेगी।