हरिद्वार। कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट से नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय पर भेंट की। उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिए जाने के साथ शहीद जवानों की याद में सैनिक संग्रहालय, कॉरिडोर, उद्यान विकसित करने की मांग के साथ अग्निवीर भर्ती योजना को सितंबर से दिसंबर तक बढ़ाए जाने की मांग को लेकर अजय भट्ट से मांग की गई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य भारत मां के वीर सपूतों, वीर जवानों की बदौलत देश दुनिया में एक अलग पहचान बनाए हुए है। इसी के दृष्टिगत वीर सैनिकों व पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए महा योजनाओं में सम्मलित कराना मेरी प्राथमिकता होगी। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता आलोक मिश्रा, राजपाल सिंह, मुकेश ठाकुर, प्रवीण शर्मा आदि शामिल रहे।