ऋषिकेश।नीलकंठ मोटर मार्ग वाहनों के लिए खोल दिया गया है। शुक्रवार को मूसलाधार बारिश से मलबा के कारण यह मार्ग वाहनों के लिए बंद हो गया था। लोनिवि के कर्मचारियों ने सड़क पर आए मलबे को हटा दिया है। शुक्रवार और शनिवार को मूसलाधार बारिश के कारण यमकेश्वर ब्लॉक में तबाही मच गई थी। नीलकंठ मोटर मार्ग पर भी जगह-जगह पर मलबा आ गया था। इससे शनिवार और रविवार को यह मार्ग बंद हो गया था। लोक निर्माण विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से जगह-जगह सड़क से मलबा साफ करवा दिया हैं। रविवार देर शाम से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। लोनिवि लक्ष्मणझूला के सहायक अभियंता सत्यप्रकाश ने बताया कि मार्ग से मलबा हटवा दिया गया है। बारिश के कारण कई जगहों पर सड़क खराब हो गई थी। इसे दुरुस्त करवाया जा रहा है और आवाजाहि जल्द ही शुरू करा दी जाएगी