ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन विवि कैंपस ऋषिकेश कॉलेज में विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पहली कटऑफ लिस्ट आज मंगलवार को जारी की जाएगी। कटऑफ लिस्ट में नाम होने वाले विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष में प्रवेश मिलेगा। विज्ञान संकाय में प्रथम वर्ष में प्रवेश पाना छात्रों के लिए कड़ी चुनौती होगी। दरअसल विज्ञान संकाय में सिर्फ 352 सीटें हैं, जबकि ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले छात्रों की संख्या 600 से अधिक हैं। विज्ञान संकाय में बीएससी बायो में 176 और बीएससी मैथ्स में 176 सीटें हैं। महाविद्यालय प्रशासन के मुताबिक तीनों संकाय की 1176 सीटों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए दो हजार दो सौ बियालिश छात्रों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। इंटर में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद 164 छात्रों ने 50 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा नहीं किया है। लिहाजा यह छात्र प्रवेश प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं। ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त थी। प्राचार्य प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि शुल्क जमा नहीं करने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं मिलेगा। और कॉलेज की शर्तो व नियमों को ध्यान में रखकर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!