विकासनगर। जगत बंधु सेवा ट्रस्ट की ओर से सोमवार को एड किड्स अकादमी में निशुल्क शिशु एवं बाल रोग चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में बाल रोग विशेषज्ञों ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही माताओं को बच्चों की देखभाल करने, बच्चों में होने वाले रोगों के लक्षणों की जानकारी दी। शिविर में 165 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाई वितरीत की गई। बाल रोग विशेषज्ञ डा. अंकुश गुप्ता ने बताया कि छोटे बच्चे अपनी बीमारी के बारे में बता नहीं सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि माताओं को बच्चों में होने वाली सामान्या बीमारियों के लक्षणों की जानकारी होना जरूरी है। इस दौरान प्रधानाचार्य सुशीला सनवार, दिलीप कुमार शर्मा, सुनील शाह आदि मौजूद रहे।