क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है ऐसे ही प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ती जा रही है बात की जाए भगवानपुर विधानसभा के सिकंदरपुर भेसवाल की तो वहां पर कल तक गरीबों का हक डकारने वाले आज ग्राम प्रधान पद की दावेदारी ठोकने लगे हैं ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 5 साल ग्राम प्रधान की वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर प्रधान के नाम पर वसूली करने वाले आज प्रधान पद की दावेदारी ठोक रहे हैं अगर आने वाले चुनाव में यह प्रधान बन जाते हैं तो पंचायत निधि का जो पैसा गांव के विकास कार्यों के लिए आता है उसे यह अधिकारियों के साथ बंदरबांट कर आपस में डकार जाएंगे ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पिछले 5 साल गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है और जो गरीबों के लिए आवास सरकार द्वारा दिए गए थे और जो पशुओं के लिए टीनशेड बनवाए गए थे उनमें भी प्रधान के नाम पर आवास में बीस बीस हजार रूपये और टीन शेड में तीन तीन हजार रूपये और शौचालयों में दो दो हज़ार रूपये वसूले गए हैं क्या ऐसे व्यक्ति गांव का विकास कर पाएंगे जबकि आरक्षण सूची अभी तक फाइनल नहीं हो पाई हैं और ग्रामीणों में चुनावी हलचल तेज हो गई है आखिरकार ग्रामीण किसे चुनेंगे अपना जनप्रतिनिधि कौन करेगा गांव का विकास?