काशीपुर। एसडीएम कोर्ट में अधिवक्ताओं के चेंबर में टाइपिंग करने वाले एक युवक ने तीन होमगार्ड समेत एक व्यक्ति पर चेंबर में घुस उसके साथ मारपीट करने और गल्ले में रखी हजारों की नगदी छीन ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। केलाखेड़ा के ग्राम शोका नगला निवासी विनोद कुमार एसडीएम कोर्ट में बने अधिवक्ताओं के चेंबर में टाइपिंग का काम करता है। शुक्रवार को विनोद ने कोतवाली में तहरीर दी। आरोप है कि बीती शाम एक व्यक्ति उसके पास कुछ कागजात टाइप कराने आया था। कुछ मामूली कहासुनी के बाद वह व्यक्ति अपने साथ तीन होमगार्ड्स को लेकर पहुंचा। चारों लोगों ने चेंबर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और गल्ले में रखी 5300 की नगदी भी निकालकर ले गये। इधर, कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि मामला कहासुनी का सामने आ रहा है। पुलिस जांच कर रही है।