रुड़की। मारपीट के मामले में पुलिस ने बाइक सवारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली के कृष्णानगर निवासी अंकित कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि वह 12 अगस्त को राहुल पंवार के साथ आवास विकास से कार में सवार होकर घर की ओर जा रहा था। रास्ते में बाइक सवारों का एक ग्रुप खड़ा था। वहां से हटने को लेकर बाइक सवारों से कहासुनी हो गई थी। कहासुनी में बाइक सवारों ने गाली गलौज कर धारदार हथियारों से मारपीट कर युवक को घायल कर दिया था। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि सिद्धार्थ चौधरी निवासी गणेशपुर, यश कश्यप, रोनित निवासी विश्वकर्मा चौक रुड़की समेत दस युवकों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।