रुड़की। राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर सोशल मीडिया पर कथित फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने मछली कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक कथित फोटो वायरल हुआ था। सोशल मीडिया में वायरल फोटो में दुकानदार ने दुकान में राष्ट्रीय ध्वज से मछलियों का टोकरा ढक कर रखा हुआ था। यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस और एलआईयू के कर्मचारी अलर्ट हो गए और मौके पर पहुंचे। पुलिस की ओर से फोटो की लोकेशन और कारोबारी की पहचान की गई। इस मामले में आदर्श शिवाजी नगर निवासी दिगपाल सिंह की तहरीर पर राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया। सिविल लाइंस कोतवाली के इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के आरोप में मछली कारोबारी अनवर पुत्र नूर हसन निवासी मच्छी मोहल्ला को गिरफ्तार किया गया है।