हरिद्वार। कुम्हारगढ़ा में हुए गोली कांड के बाद आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने में जुटी थाना कनखल पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोगों को सट्टे की खाईबाड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी व सट्टे की खाईबाड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीम ने अवैध रूप से सट्टे की खाईबाड़ी में लिप्त भोला पुत्र किशनंचद व राहुल पुत्र लालमन निवासी कुम्हारगढ़ा को राजपूत धर्मशाला के पास से जाने वाली गली तथा पहाड़ी बाजार बाड़े के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 6,630 रूपए व सट्टा पर्ची बरामद की गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भोला पुत्र किशनचंद शातिर अपराधी तथा थाना कनखल का हिस्ट्रीशीटर है। जो कि चोरी छिपे से सट्टे की खाई बाड़ी में लिप्त है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी मुकेश सिंह चौहान, एसएसआई अभिनव शर्मा, जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार, कांस्टेबल भरत नेगी, सतेंद्र रावत, बलवंत सिंह, पूनम आदि शामिल रहे।