विकासनगर। भारत संवैधानक अधिकार संरक्षण मंच ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया है। मंच ने ज्ञापन में कहा कि एक तरफ पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। दूसरी तरफ राजस्थान के जालौर जिले में प्यास लगने पर मटके से पानी पीने पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र को हेडमास्टर ने इतना पीट की उसकी मौत हो गयी। कहा कि फार्स्ट ट्रैक्ट कोर्ट में मामले को चलाकर हेडमास्टर को फांसी की सजा दिलाई जाए। ज्ञापन में मंच ने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्ष गांठ धूमधाम से देश में मनायी जा रही है। ऐसे समय में नौ वर्ष इंद्रकुमार पुत्र देवाराम मेघवाल जो कि दलित समाज का छात्र था। उसने प्यास लगने पर मटके से पानी पी लिया। आरोप है कि हेड मास्टर ने उस बच्चे की इतनी निर्मम पिटाई की। बच्चे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया कि उक्त हेड मास्टर को फांसी की ऐसी सजा दिलाई जाय। जिससे भविष्य में दुबारा कोई ऐसा कृत करने की सोचे भी नहीं। ज्ञापन देने वालों में मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर, संजय सिंह कटारिया, सतीश कुमार, ललित कुमार, रीना,निशा खान, नरेश चंद्र, अरुण कुमार, घनश्याम, राजेश कुमार, मनोज कुमार, सुबोध कुमार आदि शामिल रहे।