क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। इंद्र कुमार के परिवार को एक करोड़ मुआवजा एक सदस्य को सरकारी नौकरी और दोषी को फांसी की सजा मांग को लेकर भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने सैकड़ों दलित समुदाय के लोगों के साथ महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उत्तराखंड के भगवानपुर तहसील परिसर में 9 वर्षीय छात्र इंद्र कुमार की हत्या के मामले में भीम आर्मी भगवानपुर उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने अध्यापक छैल सिंह का पुतला फूंका और उसे फांसी की सजा देने के लिए राष्ट्रपति के नाम उप जिलाधिकारी भगवानपुर को ज्ञापन सौंपा मामला राजस्थान के जालौर जिले से जुड़ा है जहां पर 20 जुलाई 2022 को एक 9 वर्षीय छात्र ने स्कूल में रखी मटकी से पानी पी लिया अध्यापक छैल सिंह ने गुस्से में आकर छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई की और उसकी 13 अगस्त 2022 को उपचार के दौरान मौत हो गई राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के दलित व अन्य समुदाय के लोगों ने दलित छात्र की बेरहमी से पिटाई किए जाने व उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए जगह जगह सड़कों व चौराहे पर अध्यापक छैल सिंह के खिलाफ नारेबाजी की और उसको फांसी की सजा की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए वही भगवानपुर तहसील परिसर में भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने अध्यापक छैल सिंह का पुतला फूंक दलित छात्र को इंसाफ दिलाने के लिए परिवार को एक करोड़ मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी और अध्यापक छैल सिंह को फांसी की सजा की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी भगवानपुर को ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर सरकार परिवार को इंसाफ नहीं दिलाएगी तो भीम आर्मी उत्तराखंड में जगह जगह उग्र आंदोलन करेंगी तहसील परिसर में सलमान जिला सचिव भीम आर्मी,अर्जुन विधानसभा अध्यक्ष ASP,अज्जू भाई,शादाब आलम, नितिन कटारिया, अक्षय,इमरान, राशिद, नदीम अन्य दलित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!