हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में ध्वजारोहण कर युवाओं से शहीदों के सपनों का भारत बनाने का आव्हान किया। ध्वजारोहण के बाद इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हर घर तिरंगा से पूरे देश में उत्साह और देशभक्ति का माहौल है। आजादी के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। देश फिर से शक्तिशाली बनकर उभरे इसके लिए सभी को संकल्प लेना होगा। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर वैभव शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गीत संगीत और नृत्य के कार्यक्रमों के अलावा छात्र-छात्राओं ने एक संगीत नाटिका प्रस्तुत की। जिसमें मेक इन इंडिया, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जनधन जैसी कल्याणकारी योजनाएं गिनाते हुए नए भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। आरिका शर्मा ने हारमोनियम से राष्ट्रगान की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज, एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा, डा.मयंक गुप्ता, आरए शर्मा, सूरज राजपूत, मनुज उनियाल, सचिन विश्नोई, कुसुम लता, प्रियंका, शिल्पा गिरी, मनोज बंसल, अश्वनी जगता, नवीन, हिमांशु, वर्तिका, प्रियांशु, अंकित, शिव कुमार एवं पारस, लविश, अंजनय, रूपा, दीपांशी, सात्विक, बलप्रीत, रमन, क्षितिज, आलोक, तनिषा, ईशिका, मनरूप, खुशी, कामिनी, काजल, अदिति, प्रियांशु आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।