रुड़की। विश्व हिंदू परिषद के कैंप कार्यालय पर किन्नर समाज के लोगों ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य जा रहे कांवड़ियों को फल वितरित किए। किन्नर आशु रावत ने बताया कि भगवान भोलेनाथ की दया दृष्टि पूरे संसार पर बनी रहे और सभी का कल्याण हो। दो वर्षों से देश और पूरा विश्व कोरोना से लड़ाई लड़ रहा था। इस बार कांवड़ यात्रा चल रही है। भोलेनाथ सबकी मुराद पूरी करे। किन्नर समाज का सहयोग करने में पंकज विश्नोई, दिवाकर गुप्ता, बृजमोहन मौर्य, दिलीप मेहंदीरत्ता, देश बंधु गुप्ता, प्रवीण राणा, विजय, कमलेश, मीनू, वैभव, अमन, जगन, श्याम गुलाटी आदि मौजूद रहे।