नैनीताल। नैनीझील से बरामद किए गए युवक का शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। बुधवार देर शाम मल्लीताल बोट स्टैंड के समीप झील से एक युवक का शव बरामद किया गया था। शव की शिनाख्त शक्तिनगर रामनगर निवासी शाहनवाज (28) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार युवक ने दो दिन पहले बैंड स्टैंड से अपने परिजनों को वीडियो कॉल कर झील में कूदकर जान देने की बात भी कही थी। जिससे मामला आत्महत्या से जोड़ा जा रहा है। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया है फिलहाल आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।