ऋषिकेश।देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर भानियावाला में लगा साइन बोर्ड राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है। इस बोर्ड के चलते हरिद्वार से आ रहे राहगीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट की बजाय देहरादून शहर पहुंच रहे हैं। क्योंकि इस साइन बोर्ड में एयरपोर्ट के लिए गलत दिशा दर्शाई गई है। भानियावाला में देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने साइन बोर्ड लगाया है। लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते राहगीर इस साइन बोर्ड से भ्रमित होकर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने की बजाय गलत स्थान पर पहुंच रहे हैं। यहां हरिद्वार से जौलीग्रांट के लिए आने वाले राहगीरों के लिए साइन बोर्ड पर एरो का निशान देहरादून की ओर दर्शा दिया गया है। विभाग की इस गलती के चलते हरिद्वार से एयरपोर्ट के लिए आ रहे राहगीर साइन बोर्ड को देखकर देहरादून शहर पहुंच रहे हैं। ऐसे में कई लोगों की फ्लाइटें भी छूट रही है। शनिवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे बिजनौर निवासी वीके सिंह ने बताया कि गलत दिशा सूचक के चलते वे देहरादून पहुंच गए और जब उन्होंने लोगों से पूछा तो फिर वापस एयरपोर्ट के रास्ते लौटे। लेकिन तब तक उनकी फ्लाइट जा चुकी थी। ऐसे ही आए दिन और लोग को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है