काशीपुर। सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम रतनपुरा में चोरों ने एक घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर ली। ट्रैक्टर स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाश कर रही है। सोमवार को गांव रतनपुरा निवासी हरि ब्रह्मा ने सुल्तानपुर पट्टी चौकी में तहरीर दी। कहा वह रविवार रात अपने घर में सो रहा था। जब वह सुबह उठा तो घर के आंगन में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली गायब थी। सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज प्रदीप कोहली ने बताया सीसीटीवी की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद कर लिया जाएगा।