रुड़की। पार्षद पति पर आरोप है कि अपने साथियों के साथ मिलकर जाट समाज समिति के प्रदेश अध्यक्ष को धमकी दी हैं। पुलिस ने पार्षद पति समेत चार लोगों के खिलाफ धमकी देने समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को नंद विहार कॉलोनी निवासी जाट समाज समिति के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि पार्षद पति अमित धारीवाल ने पिछले साल सलेमपुर में सरकारी भूमि पर कब्जा किया था। पुलिस प्रशासन की टीम ने अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया था। आरोप है कि अवैध कब्जा हटाने के बाद से ही पार्षद पति रंजिश रखता आ रहा है। सोशल मीडिया पर भी बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। आरोप है कि पार्षद पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज कर मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी दी है। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि अमित धारीवाल पुत्र जगदीश धारीवाल निवासी रविदास मंदिर नई बस्ती, पार्षद प्रतिनिधि सोनू कश्यप निवासी शिव मंदिर के पास नंद विहार कॉलोनी समेत चार लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया है।