रुड़की। भगवानपुर और आसपास के क्षेत्र में बिजली की कटौती से लोग परेशान है। लोगों ने भगवानपुर बिजली घर पहुंच कर बिजली कटौती बंद किए जाने की मांग की। गर्मियों के बढ़ते ही बिजली की कटौती भी लगातार बढ़ती जा रही है। हर दिन 3 से 4 घंटे की बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। पीने के पानी के लिए भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। साथ ही किसानों को भी सिंचाई के लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ रही है। डीजल पम्प से लगाकर सिंचाई करने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। नागल पलूनी निवासी राजपाल सैनी, अश्वनी कुमार ने बताया कि बिजली के बार-बार जाने से सिंचाई में काफी दिक्कत आ रही है। सिंचाई के लिए किसानों को अपने डीजल पंपो का सहारा लेना पड़ रहा है। ऋषिपाल, कल्लू, शिव कुमार, मलखान ने भगवानपुर बिजली घर पहुंचकर बिजली की कटौती बंद किये जाने की मांग की। भगवानपुर एसडीओ एसएन नेगी ने बताया कि जितनी बिजली कंट्रोल रूम से प्राप्त हो रही है। उतनी क्षेत्र में सप्लाई की जा रही है।